छपरा. बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार बुधवार को छपरा पहुंचे और भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में आयोजित “सहकार सम्मेलन” में भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर किया गया था, जिसमें मंत्री ने “सहकारिता में सहकार” कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सहकारिता केवल आर्थिक गतिविधि नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, संवैधानिक मूल्यों और सतत विकास की ओर एक सशक्त माध्यम है. उन्होंने कहा कि सहकार से समृद्धि का लक्ष्य केवल नारा नहीं, बल्कि एक सक्रिय नीति है. मंत्री ने सहकारिता विभाग की कई प्रमुख योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी, जिनमें धान व गेहूं अधिप्राप्ति योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि यंत्र योजना, पैक्सों में कंप्यूटरीकरण और सीएससी संचालन, गोदाम, डेयरी, मत्स्य, बुनकर एवं एफपीओ समितियों का सशक्तीकरण, पैक्स में जन औषधि केंद्रों की स्थापना शामिल हैं. मांझी प्रखंड को एटीएम और बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मान : कार्यक्रम के दौरान मांझी पूर्वी पैक्स को बिहार राज्य सहकारी बैंक का एटीएम प्रदान किया गया. वहीं, मांझी पश्चिमी पैक्स को समय पर सीएमआर गिराने और अधिक मात्रा में धान अधिप्राप्ति के लिए सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त, सहकारी बैंक शाखा छपरा के दो प्रमुख जमाकर्ताओं तथा उत्सव उज्ज्वल एफपीओ को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया. सम्मेलन में स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, संयुक्त निबंधक मशरूख आलम, नोडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, जिला ऑडिट ऑफिसर आनंद मोहन, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सहकारी समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है