35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : उपमुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, घायल

मुबारकपुर चायत के उपमुखिया कमलेश राय को रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली पीठ में लगी है. परिजन उन्हें तुरंत एकमा के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया.

मांझी. मुबारकपुर चायत के उपमुखिया कमलेश राय को रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली पीठ में लगी है. परिजन उन्हें तुरंत एकमा के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर कर दिया. रविवार की देर रात कमलेश एक वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे. इसी बीच घर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर दो मोटरसाइकिल पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने गोलियां बरसायीं. सूचना मिलने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, पुअनि अमित कुमार पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन जुट गये. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. रात में ही एकमा के विधायक श्रीकांत यादव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल कमलेश यादव के अलावा परिजनों से घटना की जानकारी ली. डॉक्टर से बात कर स्थिति की जानकारी भी ली.

दो संदिग्धों से हो रही पूछताछ

थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपित रुद्रपुर निवासी अच्छेलाल यादव के पुत्र मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. इसके अलावे दो संदिग्धों को हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है.

घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

सोमवार को फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्रित किये गये हैं. पुलिस गोली चलाने वाले की पहचान में जुटी हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से कई तरह के साक्ष्य एकत्रित किये हैं. मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें