तरैया. प्रखंड अंतर्गत तरैया पंचायत के मुरलीपुर झिंगना दलित बस्ती के ग्रामीणों ने अपने गांव में मतदान केंद्र स्थापित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुरलीपुर झिंगना में बूथ बनाया जाये, जिससे मतदाताओं को सुविधा मिल सके. ग्रामीणों ने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में उन्हें लगभग चार किलोमीटर दूर स्थित मध्य विद्यालय गंडार स्थित बूथ संख्या 250, 251, 255 एवं 256 तक जाना पड़ता है. इतनी दूरी तय कर वोट डालना बुजुर्ग, महिलाएं और अस्वस्थ मतदाताओं के लिए कठिन हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि मुरलीपुर झिंगना दलित बस्ती में वर्षों से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अवस्थित है, जहां स्थायी रूप से बूथ बनाये जाने की मांग लगातार की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय भवन पर्याप्त स्थान और बुनियादी संरचना से युक्त है. ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गये आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा और प्रखंड विकास पदाधिकारी तरैया को भी सौंपी गयी है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विनोद मांझी, विपिन कुमार, विजय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि मेघनाथ मांझी, मोतीचंद मांझी, शिवचन मांझी, सविता देवी, बबिता देवी, शारदा देवी, तिलक मांझी, गजाधर मांझी, लालमुनि देवी, अरबिन्द कुमार मांझी, बीर मोहन मांझी, दिनेश्वर मांझी, अनिल कुमार मांझी समेत लगभग दर्जनों लोगों का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है