21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : निजी क्लिनिक में प्रसव पीड़िता की ऑपरेशन के दौरान मौत, हंगामा

Chhapra News : नगर पंचायत क्षेत्र के मुन्नी मोड़ के पास स्थित एक क्लिनिक में प्रसव के लिए ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम फुलजहा (26) है, जो इसुआपुर प्रखंड के सढवारा लौवा गांव निवासी मोहम्मद फिरोज मंसुरी की पत्नी थी.

मशरक. नगर पंचायत क्षेत्र के मुन्नी मोड़ के पास स्थित एक क्लिनिक में प्रसव के लिए ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका का नाम फुलजहा (26) है, जो इसुआपुर प्रखंड के सढवारा लौवा गांव निवासी मोहम्मद फिरोज मंसुरी की पत्नी थी. इस घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक और क्लिनिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की अनुपस्थिति में मंगलवार को ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन के बाद स्थिति बिगड़ने पर महिला को हाजीपुर स्थित एक अन्य क्लिनिक में रेफर किया गया, जहां जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद बुधवार सुबह परिजनों ने क्लिनिक के सामने जमकर हंगामा किया और क्लिनिक संचालक व डॉक्टर को गिरफ्तार करने की मांग की. मशरक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन देने की बात कही. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही क्लिनिक के सामने लगे डॉक्टर के नेम प्लेट वाले बोर्ड को ढक दिया गया.

पूर्व में भी हो चुकी हैं मौतें

यह पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी इस क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं की जान जा चुकी है. परिजनों का आरोप है कि क्लिनिक का संचालन बीएडीएमबीएस डिग्री प्राप्त एके श्रीवास्तव द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा है और ऑपरेशन हाजीपुर के डॉक्टर अमित कुमार सिंह के नाम पर किया जाता है. जबकि इस क्लिनिक में ऑपरेशन के लिए आवश्यक संसाधनों का भारी अभाव है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रखंड क्षेत्र में कई निजी क्लिनिकों का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है और दलालों के माध्यम से ये क्लिनिक मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. प्रशासन की चुप्पी इन अवैध क्लिनिकों के मनोबल को बढ़ा रही है. यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब पिछले माह डीएम के निर्देश पर मशरक बीडीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में स्थित निजी क्लिनिकों की जांच की गयी थी. इस दौरान माँ अम्बे क्लिनिक में डॉक्टर की अनुपस्थिति में एक महिला के ऑपरेशन की तैयारी की जा रही थी, जिसे अधिकारियों ने समय रहते रोक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel