दरियापुर. प्रखंड के जामिनपुर के एक मजदूर की कार्य के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर में निर्माणाधीन मकान से गिर जाने से मौत हो गयी. मृतक मजदूर लालाबाबू राय का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था. शनिवार को वह कंपनी के नये बिल्डिंग के निर्माण में लगा हुआ था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग से नीचे गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद कंपनी में अफरातफरी मच गयी. कंपनी वालों ने उसके घर पर सूचना दी. इसके उसके घर में कोहराम मच गया. रविवार को उसका शव घर लाया गया. मजदूर का शव घर आते ही रुदन क्रंदन मच गया. राजद प्रत्याशी करिश्मा राय, पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय, सिपाही राय, सनोज कुमार आदि लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।मृतक के घर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

