23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आमी के मां अंबिका भवानी धाम में उमड़ी भीड़

शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को मां अंबिका भवानी के दरबार आमी में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली.

दिघवारा. शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को मां अंबिका भवानी के दरबार आमी में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिली. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे लगभग एक लाख श्रद्धालुओं ने मां अंबिका भवानी का दर्शन कर अपनी मन्नतों के पूर्ण होने की कामना की. मंदिर के चप्पे-चप्पे पर भक्तों की भीड़ दिखी और हर कोई पूजा-अर्चना में तल्लीन देखा गया. इससे पूर्व अष्टमी की निशा पूजा संपन्न होने के बाद नवमी को सुबह तीन बजे से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी थी. सूरज की किरणें बिखरने के साथ ही मंदिर में भक्तों का जमघट लग गया. भीड़ से संघर्ष कर घंटों पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने गर्भगृह के बाहर तक पहुंचकर मां अंबिका का दर्शन किया और सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मंदिर के आसपास की फ़िज़ाओं में मंत्रों और जयकारे की गूंज रही और पूरा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से पटा नजर आया. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर के पिछले हिस्से में चल रहे हवन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मन्नत पूर्ण हुए श्रद्धालुओं ने प्रसाद व चुनरी चढ़ाकर मां अंबिका के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. वहीं भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीओ मिट्ठू प्रसाद, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, एसआइ लवली कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह सरीखे पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. पुलिस के पुरुष व महिला जवानों ने भी मंदिर में कई जगहों पर श्रद्धालुओं को हरसंभव सहयोग दिया. जिले भर के कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने भी नवमी को मां के इस दरबार में माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel