Corona In Bihar: देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के केस दोबारा बढ़ने लगे हैं, जिसे देखते हुए छपरा सदर अस्पताल पूरी तरह सतर्क हो गया है. भले ही अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई नया गाइडलाइन नहीं आया हो, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने अपनी ओर से सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है. बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं का स्टॉक अपडेट कर दिया गया है. मेडिकल स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है और हर स्टेज पर निगरानी की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने की थी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा
कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि, कोरोना को लेकर कोई लापरवाही न हो और सभी व्यवस्थाएं एक्टिव मोड में रहें. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े. छपरा के सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा और डीपीएम अरविंद कुमार को जिले की स्थिति पर नजर रखने और रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी दी गई है. फिलहाल, छपरा में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संभावित खतरे को देखते हुए पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है. इधर, स्क्रीनिंग, आइसोलेशन वार्ड और इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को पूरी तरह तैयार रखा गया है.
अस्पताल को मिली दो नई एम्बुलेंस
बता दें कि, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सदर अस्पताल में दो नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जोड़ी गई हैं. तो वहीं, अब अस्पताल के पास कुल पांच बेसिक और दो एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध हैं. इसके अलावा, एक नया शव वाहन भी लाया गया है क्योंकि पहले से मौजूद शव वाहन जलालपुर में खराब हो गया था, जिससे कारण मरीजों और परिवारों को परेशानी हो रही थी. इसे ध्यान में रखते हुए तत्काल एक नया शव वाहन उपलब्ध कराया गया है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: विधानसभा चुनाव 2025: चिराग पासवान इस बार आरक्षित सीट से नहीं बल्कि…इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!