22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : खैरा से बिंदटोलिया को जोड़ने के लिए 7.34 किमी सड़क का निर्माण शुरू

सारण के ग्रामीण इलाकों को छपरा नगर निगम क्षेत्र से सीधे जोड़ने का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत इस महत्वाकांक्षी योजना को जमीन पर उतारा जा चुका है.

छपरा. सारण के ग्रामीण इलाकों को छपरा नगर निगम क्षेत्र से सीधे जोड़ने का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत इस महत्वाकांक्षी योजना को जमीन पर उतारा जा चुका है. छपरा जंक्शन और नये बस स्टैंड को उत्तर दिशा में खैरा और बिंदटोलिया से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. सड़क निर्माण को देख इलाके के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. वर्षों से संकरी सड़क से गुजरने वाले बिंदटोलिया क्षेत्र के लोग अब 10 मीटर (30 फीट) चौड़ी सड़क का सपना साकार होते देख रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, खैरा रोड से बिंदटोलिया होते हुए जगदम कॉलेज ढ़ाला तक कुल 7.34 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने 41 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है.निर्माण कार्य की रफ्तार को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसी वर्ष यह सड़क तैयार हो जायेगी. चैंबर से शहर बनने की ओर कदम: अब तक जलजमाव और चंवर के लिए चर्चित बिंदटोलिया क्षेत्र अब शहरी विकास का नया केंद्र बनने जा रहा है. नयी सड़क के निर्माण से इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है. सड़क बनने के बाद खाली जमीनों पर तेजी से मकान और फ्लैटों का निर्माण शुरू हो जायेगा. जिला प्रशासन के कई सरकारी कार्यालय भी यहीं स्थापित हो रहे हैं. 20 करोड़ रुपये की लागत से नया बस स्टैंड भी स्वीकृत हो चुका है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया चल रही है. इन सबके चलते यह पूरा क्षेत्र आने वाले समय में छपरा नगर निगम क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा बन जायेगा.

अब सीधे जुड़ेंगे ग्रामीण क्षेत्र

छपरा-बिंदटोलिया सड़क का निर्माण तेजी से हो रहा है. इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग सीधे तौर पर छपरा जंक्शन और बस स्टैंड से जुड़ जायेंगे. यानी जिला मुख्यालय से संपर्क बहाल हो जायेगा. लंबी दूरी तय कर शहर में आने की जरूरत नहीं होगी. उम्मीद है कि इस साल में यह रोड तैयार हो जायेगा. अमन समीर, डीएम, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel