छपरा. सारण के वरिष्ठ पत्रकार एकमा नगर पंचायत के राजपुर गांव निवासी वीरेंद्र यादव के निधन से शोक की लहर है. वह बीते तीन दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे. एकमा प्रखंड क्षेत्र से विगत दो दशक से वह दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए थे. पूर्व में भी कई प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं के साथ वह जुड़े रहे. बीते 28 फरवरी की शाम उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी. ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद उन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद पटना के आइजीएमएस में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में ही तीन मार्च की दोपहर उनका निधन हो गया. वह अपने पीछे पत्नी, चार पुत्र व दो पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. छपरा प्रभात खबर कार्यालय में शोकसभा आयोजित की गयी. दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. वहीं जिले के विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा भी शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.एकमा विधायक श्रीकांत यादव, एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी देवी, मांझी विधायक सत्येंद्र यादव, डॉ सत्यदेव यादव, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, डॉ अमित तिवारी, जिला पार्षद अनिल कुमार सिंह, भीम सिंह, प्रकाश सिंह पुन्नु, मुखिया अखिलेश ईशनाथ यादव, प्रमुख पति बच्चा सिंह, शिक्षक राजेंद्र सिंह, प्रो शैलेश राय, प्रो अजय सिंह, ब्यास सिंह, कृष्ण मोहन प्रसाद, जितेंद्र सिंह, नवनीत प्रसाद, प्रो तारकेश्वर तिवारी, अरुण शर्मा, पत्रकार देवेंद्र कुमार सिंह, कमल सिंह सेंगर, सुनील पंडित, मोतीचंद प्रसाद, विनीत कुमार, रामेश्वर गोप, संजय कुमार सिंह, देवकुमार शर्मा, अमित सिंह, निपुन सिंह, नागेंद्र राय, सारण जिला पत्रकार संघ के संजीत अकेला, एनयूजेआइ आदि ने संवेदना प्रकट की है. बुधवार को सुबह नौ बजे मांझी ताजपुर के डुमाईगढ़ घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

