18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chhapra news : स्पॉट एडमिशन-2 की तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय

chhapra news :जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन-2 की तैयारी शुरू कर दी है. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों से पहले चरण में हुए स्पॉट एडमिशन के बाद बची हुई सीटों की संख्या मांग ली गयी है.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने स्नातक सत्र 2024-28 में स्पॉट एडमिशन-2 की तैयारी शुरू कर दी है. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों से पहले चरण में हुए स्पॉट एडमिशन के बाद बची हुई सीटों की संख्या मांग ली गयी है. जिन कॉलेजों में पहले चरण में स्पॉट एडमिशन के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत भी सीट बची हुई है. उसपर स्पॉट एडमिशन-टू के तहत दाखिला लिया जायेगा. इस बार स्पॉट एडमिशन-2 के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय में आवेदन देने की कोई जरूरत नहीं है. वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरने के उपरांत जिस कॉलेज में सीट खाली रहेगी. उसमें जाकर छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन करा सकेंगे. आज इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जायेगा. संभवत 19 व 20 सितंबर को दो दिन स्पॉट एडमिशन-2 के तहत नामांकन लिया जायेगा. कई कॉलेजों में उपलब्ध है सीट प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज तथा ग्रामीण क्षेत्र के नंदलाल सिंह कॉलेज, एचआर कॉलेज अमनौर, पीएन कॉलेज परसा, वाइएन कॉलेज दिघवारा, पीआर कॉलेज सोनपुर, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर आदि कॉलेजों में अभी भी कई प्रमुख विषयों में सीट उपलब्ध है. इस बार विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए पहले तीन बार मेधा सूची जारी की. उसके बाद विषय बदलकर नामांकन का अवसर दिया. इन सब प्रक्रियाओं के बाद बीते 28 अगस्त को स्पॉट एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन लिया गया. जिस पर 10 सितंबर तक कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया चली. अब बची हुई सीटों पर स्पॉट एडमिशन-2 के तहत नामांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें