Bihar News: छपरा में एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गयी. शनिवार को तीन बच्चों की जान पानी में डूबने से चली गयी. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के लंगरपुर गांव में हुई है. जहां एक बच्चा चचरी पुल पार करने में पानी में डूब गया. उसे बचाने में दूसरा और फिर तीसरा बच्चा भी डूब गया. तीनों की मौत हो गयी. मृतकों में दो आपस में भाई-बहन बताए जा रहे हैं.
एक दूसरे को बचाने में गयी तीनों की जान
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे चॉकलेट खरीदने के लिए चचरी पुल होते हुए नदी पार कर रहे थे. तभी उनमें एक बच्चे का संतुलन बिगड़ा और वो नदी में चला गया. उसे बचाने के लिए एक के बाद एक करके दो और बच्चे नदी में डूब गए. जब लोगों को हादसे का पता चला तो शोर मचाया गया. नदी में छलांग लगाकर काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकला गया.
ALSO READ: पटना में मासूम ‘रूद्र’ की मौत बनी पहेली, मां-पिता ने डर से शहर छोड़ा, डीजीपी से लगायी मदद की गुहार
12 से 14 वर्ष के थे तीनों बच्चे, सगे भाई बहन की भी मौत
तीनों मृतक बच्चों की पहचान सायरा बानो (उम्र 12 साल) पिता नसीब अंसारी, साबू खातून (उम्र 14 वर्ष) पिता नसीब अंसारी और नूर आलम (12 वर्ष ) पिता मंसूर आलम बताया जा रहा है. लोगों ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां तीनों को मृत बता दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
लापरवाही के कारण मौत का आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि अगर डायवर्सन रहता तो यह हादसा नहीं होता. बगल में कई महीने से पुल बन रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया और अगर डायवर्सन रहता तो आज बच्चे हादसे का शिकार नहीं बनते. मृतकों में दो बच्चे आपस में भाई-बहन हैं. जिनके पिता मजदूरी करके अपने परिवार चलाते थे. एक साथ दो भाई-बहन की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

