मकेर . किशनगंज जिले में एक भीषण सड़क हादसे में मकेर बाजार निवासी एक महिला की मौत हो गयी, जबकि परिवार के छह लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. हादसा रविवार की रात 10 बजे के आसपास किशनगंज के लाहिल में एनएच 27 पर हुआ. बस किशनगंज से आगे बढ़ी थी और बंगाल के कानकी से पहले डिवाइडर से टकरा कर बीच सड़क पर पलट गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोगों ने आवाज सुनी. घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला. घायलों को बंगाल और किशनगंज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. चाकुलिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गयी. मृतक महिला मकेर निवासी राणा साह की पत्नी कांति देवी (55 वर्ष) बतायी गयी है. घटना में मृतका के अलावा पति राणा साह, पुत्र संजीत कुमार, पुत्र मुकेश कुमार, पुत्री चांदनी कुमारी, बहू काजल देवी शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार का माहौल बन गया. घर पर मातम छा गया है. बताया जाता है कि पुत्री चांदनी कुमारी की शादी के सिलसिले में लड़का देखने सिलीगुड़ी सभी परिवार के सदस्य घर बंद कर गये थे. देखादेखी करा रविवार को सभी परिवार ओम ट्रेवल्स की बस से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

