मशरक. सोमवार को मशरक बाजार स्थित एसएच 90 मुख्य मार्ग पर महाराणा प्रताप चौक से थाना चौक तक सड़क किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने बलपूर्वक हटाया. इस दौरान जेसीबी की मदद से पक्के निर्माण, ऊंचे फर्श और ठेला-खोमचा जैसे ढांचे ध्वस्त किये गये. कार्रवाई शुरू होते ही पूरे बाजार में अफरातफरी मच गयी. विरोध की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रशासन द्वारा दो दिन पहले ही दुकानदारों और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी गयी थी, लेकिन अल्टीमेटम के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया. अंततः प्रशासन को बुलडोजर चलाना पड़ा. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व सीओ सुमंत कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि यह अभियान नगर पंचायत क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चलेगा और जहां भी सरकारी जमीन पर कब्जा पाया जायेगा, वहां सख्त कार्रवाई की जायेगी. अभियान में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मो. शाहनवाज राजा, अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार पाल, पुअनि सुदर्शन सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. ठेला और खोमचा लगाने वाले दुकानदारों में मायूसी देखी गयी. कई दुकानदार कहते सुने गये कि “आज हटेगा, कल फिर वही दुकान सजेगा “, क्योंकि ऐसा पहले भी होता रहा है. दूसरी ओर, राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और जाम से राहत मिलने पर संतोष जताया. हालांकि, कुछ लोगों ने प्रशासन पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप भी लगाया. कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा, लेकिन दिनभर बाजार में हलचल बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

