23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, हटाये गये ठेले और दुकानें

नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पिछले 48 घंटों में 181 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.

छपरा. नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पिछले 48 घंटों में 181 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों के ठेले और संरचनाएं हटायी गयीं. सोमवार को भगवान बाजार चौक से लेकर भरतमिलाप चौक रोड, दरोगा राय चौक तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. मंगलवार को अभियान भगवान बाजार से ब्रह्मपुर तक पहुंचा. पहले दिन 100 दुकानदारों, जबकि दूसरे दिन 81 दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी. दुकानों को हटाने के साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

नगर आयुक्त ने जतायी सख्ती, सहयोग की अपील

नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह फुटपाथ और सड़कों पर अवैध दुकानें हैं. यह अभियान आम नागरिकों की सुविधा के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने सभी दुकानदारों और आम नागरिकों से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की है.

जुर्माने की कार्रवाई, बैनर-होर्डिंग पर भी शिकंजा

शहर के विभिन्न चौराहों और दीवारों पर बिना अनुमति लगाये गये बैनर, पोस्टर और होर्डिंग पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. नगर निगम ने कोचिंग संस्थानों और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया है. साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया कि बिना अनुमति कोई भी प्रचार सामग्री सार्वजनिक स्थलों पर लगाना दंडनीय अपराध है. अभियान के अंतर्गत सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर भी जुर्माना लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नगर निगम और जिला प्रशासन ने इसके लिए विशेष दल और पुलिस बल की तैनाती की है. इस अभियान में उपनगर आयुक्त अरशद आलम, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल व अन्य निगमकर्मी एवं अधिकारी शामिल रहे. जिलाधिकारी अमन समीर ने निर्देश दिया है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार और सख्ती से चलाया जाए, ताकि छपरा की सड़कों को जाममुक्त और व्यवस्थित बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel