17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher: सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, घर के दरवाजे पर घात लगाए बैठे थे कातिल

Bihar Teacher: बिहार में सारण जिले के दरियापुर में रविवार सुबह घर लौट रहे एक शिक्षक की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घर के दरवाजे पर ही उन्हें दो गोलियां मारी गईं. गंभीर हालत में पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई.

Bihar Teacher: बिहार के सारण जिला में दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक शिक्षक की घर लौटते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बिशाही गांव निवासी संतोष राय के रूप में हुई है, जो कोरना बथान विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. इस वारदात के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

कार से लौट रहे थे, दरवाजे पर घात लगाए थे हत्यारे

सुबह करीब साढ़े नौ बजे संतोष राय बाजार से अपनी कार से घर लौट रहे थे. जैसे ही वह घर के पास रुके, बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछा करते हुए उन्हें निशाना बनाया. कार से बाहर निकलते ही बदमाशों ने दो गोलियां दाग दीं और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

पटना पहुंचने से पहले गई जान

गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. खून से लथपथ संतोष राय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने तुरंत पीएमसीएच पटना रेफर किया. लेकिन पटना पहुंचने से पहले ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया.

गांव में पसरा मातम, पत्नी बार-बार बेहोश

मास्टर साहब की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वहां चीख-पुकार मच गई. पत्नी सदमे में बार-बार बेहोश हो रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि संतोष राय बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. किसी से दुश्मनी जैसी कोई बात किसी को याद नहीं.

पुलिस ने गांव को घेरा, हत्यारों की तलाश में छापेमारी

दरियापुर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. पूरे गांव को सील कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है.

Also Read: बार-बालाओं के साथ मुखिया के बेटे का मंच पर डांस… फिर निकाली पिस्टल और कर दी फायरिंग, मोतिहारी में वायरल वीडियो पर बवाल

रंजन कुमार की रिपोर्ट

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel