छपरा. जनसुराज पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों के साथ 20 मई को जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से शुरू होने वाली ”बिहार बदलाव यात्रा” का विवरण और कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की. केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष और पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि जेपी के अधूरे सपने को पूरा करने, बिहार में बदलाव लाने और संपूर्ण क्रांति के रूप में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से यह यात्रा शुरू की जायेगी. किशोर कुमार ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 20 मई से अगले 120 दिनों तक बिहार के हर विधानसभा का दौरा करेंगे और लोगों से संवाद स्थापित करेंगे. 11 अप्रैल को प्रशासन ने लाखों लोगों को गांधी मैदान पहुंचने से रोक दिया था. इसलिए अब प्रशांत जी खुद लोगों के गांव, प्रखंड में जाकर उनसे मिलेंगे. इस अवसर पर जन सुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललनजी, प्रदेश महासचिव सरवर अली, कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, सारण जिलाध्यक्ष बच्चा राय, जिला प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, उर्मिला सिंह, अजीत सिंह, मुन्ना भवानी, राम पुकार मेहता समेत अन्य नेता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है