छपरा. बेल्ट्रॉन द्वारा प्रतिनियुक्ति किये गये दर्जनों डाटा ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब प्रतिनियुक्ति की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिले में रिक्ति की सूची मुख्यालय को भेजी जाए ताकि उनकी प्रतिनियुक्ति हो सके और वे नौकरी कर सकें. ज्ञापन में बताया गया है कि बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेल्ट्रॉन), पटना के माध्यम से राज्य सरकार एवं जिला पदाधिकारियों के आदेशानुसार संविदा आधारित आउटसोर्सिंग के तहत विभिन्न कार्यालयों में डाटा ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की जाती है. बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित सीबीटी परीक्षा 2024 में इम्पैनल हुए डाटा ऑपरेटरों की शैक्षणिक योग्यता 10 2 के मूल प्रमाण पत्र से मिलान कर दस्तावेज जून 2025 से पूर्ण हो चुका है. इसके बाद सारण जिले के इम्पैनल डाटा ऑपरेटरों की सूची और स्कोरकार्ड की छायाप्रति रिक्त डाटा ऑपरेटरों की सूची के साथ मुख्यालय को भेजने की मांग की गयी है. ताकि जल्द-से-जल्द उनकी प्रतिनियुक्ति हो सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

