21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सीएम के आगमन से पहले मढ़ौरा हुआ चकाचक, सड़कों तक दिखी सजावट

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर पूरा मढ़ौरा अनुमंडल चकाचक हो गया है.

मढ़ौरा. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर पूरा मढ़ौरा अनुमंडल चकाचक हो गया है. सरकारी कार्यालयों से लेकर सड़कों तक में अचानक तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. जितने भी कार्यालय हैं, वहां रंग-रोगन, फाइलों की सफाई और परिसर की मरम्मत का काम देर रात तक जारी रहा. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मढ़ौरा थाना के पास प्रस्तावित है, ऐसे में यह तय है कि राज्य स्तर के कई वरीय पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचेंगे. इसी को लेकर थानाध्यक्ष की टेंशन बढ़ गयी है और वे थाने को नया लुक देने में जुटे हैं. बुधवार देर शाम तक थाना परिसर में सोलिंग, कैमरे की सफाई, जब्त सामान की अद्यतन जानकारी और अन्य जरूरी कार्य होते रहे. प्रखंड, अंचल, पंचायत, स्वास्थ्य और आइसीडीएस कार्यालयों में भी साफ-सफाई व रंगाई-पुताई चल रही है. सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. स्थानीय लोगों में भी इस अचानक बदलाव को लेकर चर्चा तेज है. लोग पूछते दिखे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि सब कुछ चमकने लगा है. जवाब मिला “भाई, मुख्यमंत्री आ रहे हैं.” मुख्यमंत्री छपरा हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और बिना तोलिया क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क का अवलोकन करेंगे. इसके बाद मढ़ौरा के लिए रवाना होंगे. उनके रूट की सभी सड़कों की मरम्मत की जा रही है. जहां गड्ढे थे, उन्हें भर दिया गया है और कुछ जगहों पर सड़कों की रंगाई भी की गयी है. मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel