दिघवारा. प्रखंड के शीतलपुर पंचायत की बीडीसी सदस्या नेहा कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा को लेकर प्रखंड कार्यालय में अपना पत्र सौंपा है. वे अपने पति अश्विनी पाण्डेय के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचकर उक्त पत्र सौंपा है. इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत चार वर्षों से उनके पंचायत से संबंधित विकास की योजनाएं स्वीकृत नहीं हो रही है जिससे उनके पंचायत का विकास रुका हुआ है. ऐसी स्थिति में पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है और इसी कारण वह अपने पद से इस्तीफा दे रही है. उनके पंचायत को हमेशा उपेक्षित रखा गया है जिससे वे क्षुब्ध थी. उन्होंने प्रखंड प्रमुख पर पंचायत की योजनाओं को स्वीकृत नहीं करने, योजनाओं के चयन में भेदभाव करने जैसे कई आरोप लगाया है. बीडीओ अमर नाथ ने बताया कि नेहा कुमारी के इस्तीफे का पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ है. उधर इस मामले में प्रखंड प्रमुख मनु देवी ने बताया कि उनके खिलाफ लगाए गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. बीडीसी सदस्या नेहा कुमारी की किसी विषय को लेकर नाराजगी हो सकती है जिसे बातचीत कर सुलझा लिया जायेगा. अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

