12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल मैच में बरेजा ने मढौरा को हराकर जीता खिताब

प्रखंड के शिव कैलाश उच्च विद्यालय, मटियार के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बरेजा और मढौरा की टीम के बीच खेला गया.

मांझी. प्रखंड के शिव कैलाश उच्च विद्यालय, मटियार के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बरेजा और मढौरा की टीम के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बरेजा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की. सबसे पहले मढौरा की टीम ने एक गोल दागा. जवाब में बरेजा की टीम ने दो गोल दागकर मैच जीत लिया. फाइनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आर कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. आयोजक समिति द्वारा रेफरी कन्हैया कुमार और उद्घोषक उपेंद्र तिवारी को भी सम्मानित किया गया. विजेता व उपविजेता टीम को मटियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमन प्रसाद, पूर्व मुखिया प्रभात सिंह और डॉ अमित तिवारी आदि ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ अमित तिवारी ने कहा कि खेलों में कैरियर की असीम संभावनाएं हैं और सरकार भी पढ़ाई के साथ खेलों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए ताकि आपसी भाईचारा बना रहे. डॉ तिवारी ने यह भी आश्वासन दिया कि उनका प्रयास रहेगा कि खेल मैदान तक पहुंचने के लिए रास्ता बनवाया जा सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उसे निखारने की जरूरत है. इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, बदन महतो, मंटू सिंह, आदित्य कुमार, दुबे महाराणा सिंह, सुनील शर्मा, सोनू सिंह और मंजेश पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व दर्शक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel