7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मंडल ने एचयूआरएल बरौनी को दिया सर्वश्रेष्ठ फ्रेट ग्राहक पुरस्कार

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन द्वारा हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड बरौनी को उत्कृष्ट रेल आधारित माल ढुलाई प्रदर्शन के लिए सोनपुर रेलवे का सर्वश्रेष्ठ रेलवे गुणांक फ्रेट ग्राहक पुरस्कार 2025-26 से सम्मानित किया गया.

सोनपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन द्वारा हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड बरौनी को उत्कृष्ट रेल आधारित माल ढुलाई प्रदर्शन के लिए सोनपुर रेलवे का सर्वश्रेष्ठ रेलवे गुणांक फ्रेट ग्राहक पुरस्कार 2025-26 से सम्मानित किया गया. एचयूआरएल बरौनी ने 98.6 प्रतिशत रेलवे गुणांक हासिल किया है, जिसका अर्थ है कि एचयूआरएल द्वारा उत्पादित कुल नीम कोटेड यूरिया का 98.6 प्रतिशत परिवहन भारतीय रेल के माध्यम से किया गया. भारतीय रेल देश की सबसे सुरक्षित, किफायती और विश्वसनीय थोक माल परिवहन प्रणाली है. अब तक बरौनी से देश के विभिन्न हिस्सों में 508 यूरिया रेक का प्रेषण किया गया है, जिसके माध्यम से लगभग 9.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया का परिवहन हुआ है. इससे भारतीय रेल को 108 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है. इस अवसर पर डीआरएम अमित सरन ने एचयूआरएल बरौनी के प्लांट हेड नितिन सक्सेना एवं उनकी टीम को वर्ष 2025-26 का रेलवे गुणांक शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया. डीआरएम ने एचयूआरएल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था भारतीय किसानों की सेवा निष्ठा एवं समर्पण के साथ, शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से कर रही है, जो प्रशंसनीय है. कार्यक्रम के पश्चात एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी कार्यवाही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सोनपुर रौशन कुमार द्वारा संपादित की गयी. बैठक में कुमार ने एचयूआरएल टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा रेलवे गुणांक को 100 प्रतिशत तक बढ़ाने का आग्रह किया, जिससे रेल और उद्योग के बीच सहयोग और सुदृढ़ हो सके. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन सक्सेना ने आश्वासन दिया कि चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक एचयूआरएल बरौनी 100 प्रतिशत रेलवे गुणांक प्राप्त करेगा. साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि एचयूआरएल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में 140 रूपये करोड़ का फ्रेट लोडिंग राजस्व भारतीय रेल को प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर सोनपुर मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी, एचयूआरएल बरौनी संयंत्र के अधिकारी, तथा अन्य संबंधित हितधारक उपस्थित थे, जो रेल एवं उद्योग के बीच मजबूत समन्वय और साझेदारी को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel