10 दिन पहले ही आये थे घर, पटना में इलाज के दौरान जवान ने तोड़ा दम, गांव में मातम
नोट, फोटो नंबर 29 सीएचपी 15,16 है, कैप्शन होगा- तिरंगे में लपेटकर सलामी देते जवान व रोते-बिलखते परिजन
नोट, फोटो नंबर 29 सीएचपी 17 है, कैप्शन होगा- मृतक जवान का फाइल फोटो
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
प्रतिनिधि, बनियापुर. छुट्टी लेकर घर आये सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना बनियापुर मुख्य बाजार से सटे बसंतपुर गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्व सुदामा ओझा के पुत्र विकास कुमार ओझा (38 वर्ष) भारतीय सेना में जवान थे. जो 10 दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आये थे. इस बीच चार-पांच रोज पूर्व बाइक लेकर किसी काम से छपरा जा रहे थे. तभी गांव के सीमा पर ही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गयी. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा था. इस बीच सोमवार की देर रात्रि इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. जवान को ब्रेन में गंभीर चोट लगने की बात बतायी जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिवार सहित आस-पड़ोस का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों की चीख-पुकार से आसपास के लोग भी काफी मर्माहत दिखे. पत्नी रीना ओझा और पुत्र युवराज ओझा एवं मयंक ओझा सहित पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृत जवान को दो पुत्र हैं. जवान के सम्मान में पहुंचे सैन्य अधिकारी इधर घटना की सूचना मिलने बाद सेना के वरीय अधिकारी जवान के पैतृक घर पहुंच शव को तिरंगे में लपेटकर सलामी देते हुए सैनिक सम्मान के साथ विदाई दिये. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाये गये. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि लुड्डू ओझा, छोटे ओझा सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है