अमनौर. स्थानीय थाना परिसर में रामनवमी पर्व, महावीरी झंडा और जुलूस के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसआइ आयुष कुमार ने की, जिसमें शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रमुख तौर पर यह बताया गया कि रामनवमी और महावीरी झंडा जुलूस के लिए प्रशासन से पहले अनुमति प्राप्त करनी होगी. इसके साथ ही, प्रशासन ने डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. अगर कोई भी व्यक्ति प्रशासन द्वारा दिये गये गाइडलाइंस का उल्लंघन करता है या विवाद उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी नर्मदा कुमारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की आवश्यकता है. सभी गतिविधियों की प्रशासन द्वारा वीडियोग्राफी कराई जायेगी. पुलिस असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी और जो भी गड़बड़ी या विघ्न उत्पन्न करने की कोशिश करेगा, उसे पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि यहां के लोग सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते हैं. इस दौरान, हर किसी ने शांति और व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि विकास कुमार महतो, पूर्व मुखिया विजय कुमार विद्यार्थी, लक्ष्मण राम, संतोष सिंह, रामप्रवेश प्रसाद, लाल महम्मद, संजीव कुशवाहा, राजू कुमार, अजीत कुमार, हिमांशु कुमार, पंकज सिंह और दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

