छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बालू लदा ट्रैक्टर की चपेट में 70 वर्षीय जमाल खान आ गया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल जमाल खान को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मृतक ब्रह्मपुर बड़ी मस्जिद मुहल्ले के निवासी हाफिज खां के पुत्र थे. घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया और आक्रोशित परिजनों ने तेज गति से चलने वाले ट्रैक्टरों के खिलाफ विरोध जताया. परिवार का आरोप था कि मुहल्ले में अक्सर बालू लदे ट्रैक्टर तेज गति से चलते हैं, जिसके कारण हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि हादसे के समय ट्रैक्टर की गति बहुत तेज थी और डाले की चपेट में आने से उनकी मौत हुई. स्थानीय निवासियों का कहना है कि ब्रह्मपुर और पीएन सिंह कॉलेज के आसपास तेज रफ्तार से चलने वाले ट्रैक्टर और अन्य वाहन अक्सर हादसों का कारण बनते हैं. स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

