20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

saran news. एमओ पर फोन रिसिव नहीं करने व राशन कार्ड के आवेदन पर संज्ञान नहीं लेने का आरोप

प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में हुई बीडीसी की बैठक, सदस्यों ने अपनी समस्याओं को रखा

लहलादपुर . प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में हुई बीडीसी की बैठक की अध्यक्षता प्रमुख मनोज साह ने की. बैठक में कृषि, बिजली, आंगनबाडी, जनवितरण प्रणाली, पीएमएवाइ, स्वास्थ्य, आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान सीडीपीओ ने अन्य योजनाओं के साथ-साथ परवरिस योजना पर प्रकाश डाला. बीएओ ने कहा कि किसानों से गेहूं की खरीदारी 2,425 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है. यदि किसी पैक्स में किसी कारण गेहूं की खरीदारी नहीं होती है, तो किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उस पैक्स को दूसरे पैक्स से जोड़ दिया जायेगा, जिससे किसानों को गेहूं बेचने में आसानी होगी.

पशु की तबीयत बिगड़ने पर 1962 पर करें कॉल

पशु चिकित्सक ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी किसी पशु की तबीयत बिगड़ती है, तो 1962 नंबर पर कॉल करें, आधे घंटे के अंदर आपके दरवाजे पर एम्बुलेंस सहित इलाज मुहैया कराया जायेगा. जेइ ने बताया कि कृषि कार्य के लिए आवेदन करने पर तुरंत कनेक्शन दिया जायेगा. वहीं, एमओ ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट दो केजी गेहूं तथा तीन केजी चावल मिलेगा. मुखिया पंकज तिवारी ने एमओ पर आरोप लगाया कि फोन करने पर वह रिसिव नहीं करती हैं. वहीं, मुखिया राकेश साह ने आरोप लगाया कि राशन कार्ड के लिए गरीबों के आवेदनों पर एमओ संज्ञान नहीं लेती. बीडीसी सदस्य लालदेव ठाकुर का आरोप था कि पीएमएवाइ सहायक अपना मनमानी करता है. गरीब तथा जरूरतमंदों का नाम सूची में नहीं डालता है. वहीं, बीडीसी सदस्या प्रीति कुशवाहा ने एक सवाल खड़ा किया कि अंचल कार्यालय का प्रतिनिधि बनकर उनके गांव लहलादपुर निवासी मुन्ना साह दाखिल-खारिज या अन्य कार्यो के लिये जरूरतमंदों से पैसे की उगाही क्यों करता है. बीडीओ नीलेश कुमार ने सभी बीडीसी सदस्यों से वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिये नयी योजनाओं की सूची की मांग किया. इस बैठक में एकमा के विधायक श्रीकान्त यादव, सीओ शम्मी कुमार, उपप्रमुख मोतीलाल मांझी, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, मुखिया पंकज तिवारी, राकेश साह, जेइ(विद्युत) शेखर, बब्बली देवी सहित सभी विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें