28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : वायुसेना की एरोबेटिक टीम जेपी गंगा पथ पर दिखायेगी हवाई करतब

Chhapra News : बिहार के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की शौर्य जयंती के अवसर पर आगामी 23 अप्रैल को भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई प्रदर्शन करेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

छपरा. बिहार के वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की शौर्य जयंती के अवसर पर आगामी 23 अप्रैल को भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई प्रदर्शन करेगी. यह आयोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में राज्य सरकार द्वारा राजकीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. सांसद राजीव प्रताप रूडी इस कार्यक्रम के संयोजक होंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को पटना समाहरणालय में बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की. बैठक में डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर, एसएसपी अवकाश कुमार और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. सांसद रूडी ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के नौ विमान बिहटा हवाई अड्डे से उड़ान भरकर पटना के जेपी गंगा पथ पर रोमांचक हवाई करतब प्रस्तुत करेंगे. इस आयोजन में स्कूली बच्चों, कॉलेज विद्यार्थियों और शिक्षण संस्थानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम की समन्वय व्यवस्था शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ को सौंप दी गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को सेना और वायुसेना के प्रति आकर्षित करना है. सांसद रूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास वीर कुंवर सिंह की वीरता को सम्मान देने के साथ-साथ बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री के इस आयोजन में विशेष रुचि लेने और इसे राजकीय स्तर पर स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया. बैठक में बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के स्टेशन कमांडर, पटना नगर निगम के आयुक्त, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव, पटना वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीडीसी, एसपी पटना, जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक, एडीएम, एसडीएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. राज्य सरकार ने वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel