20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. इस वर्ष रेगुलर कोर्स के साथ वोकेशनल में भी होगा नामांकन

बीते वर्ष ही 10 प्रमुख वोकेशनल विषय किये गये थे शामिल, 25 अप्रैल को जारी किया जायेगा नये सत्र में नामांकन का शेड्यूल

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-29 चार वर्षीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. 25 अप्रैल से पूर्व नामांकन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. इसके बाद नये सत्र में नामांकन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. इस वर्ष छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले 25 रेगुलर कोर्स के साथ 10 वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए भी अप्लाइ कर सकते हैं. नामांकन के लिए अप्लाइ करने के दौरान रेगुलर विषयों के साथ वोकेशनल विषयों का विकल्प भी दिया जायेगा. गत वर्ष ही वोकेशनल विषयों को कोर्स में शामिल किया गया है. हालांकि, पिछले साल वोकेशनल कोर्स में अलग से नामांकन की व्यवस्था बनायी गयी थी. लेकिन इस बार रेगुलर कोर्स में नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही छात्र-छात्राएं वोकेशनल कोर्स में भी नामांकन करा सकेंगे.

हाल ही में विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार वाजपेयी ने इस संदर्भ में जानकारी दी है. कुलपति से मिले निर्देश के बाद विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वारा कॉलेजों को विषयवार उपलब्ध सीटों की संख्या वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया है. छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज के वेबसाइट पर जाकर विषयवार उपलब्ध सीट की संख्या देख सकते हैं, जिससे उन्हें अप्लाइ करने में आसानी होगी. ऑ

नलाइन आवेदन की व्यवस्था

नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ होगा. विश्वविद्यालय वेबसाइट के स्टूडेंट कॉर्नर पर नया लॉगिन लोगो जेनरेट करेगा, जिसके द्वारा ही नामांकन के लिए अप्लाइ लिया जायेगा. विदित हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान तथा गोपालगंज में 21 अंगीभूत तथा 11 संबद्ध कॉलेजों का संचालन होता है. इन कॉलेज में कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के अंतर्गत 37 हजार सीटों पर नामांकन के लिए इस वर्ष अप्लाइ लिया जायेगा. स्नातक के अंतर्गत जेपीयू में 25 विषयों की पढ़ाई होती है.

इन वोकेशनल काेर्स में होगा नामांकन

जेपीयू के अंतर्गत 10 से भी अधिक वोकेशनल कोर्स शुरू किये गये हैं. इसमें से कुछ कोर्स रेगुलर मोड में भी हैं, जिनकी अवधि तीन वर्ष की है. वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत बीएमसी, बीबीए, बीसीए, बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस इन एनवायरमेंटल साइंस, इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरी, कम्युनिकेटिव इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शन इंग्लिश, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन फंक्शनल हिंदी तथा बैचलर आफ आर्ट्स इन एडवरटाइजिंग सेल्स प्रमोशन एंड सेल्स मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन होगा.

ये हैं रेगुलर सब्जेक्ट

चार वर्षीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम के अंतर्गत 2025-29 में फिजिक्स, कॉमर्स, गणित, बॉटनी, केमेस्ट्री, जूलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, फिलॉसफी, अर्थशास्त्र, इतिहास, साइकोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सोशियोलॉजी, संगीत और गृहविज्ञान विषय में नामांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel