8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना कारण चेन पुंलिंग करने वालों पर हुई कार्रवाई, पांच गिरफ्तार

सोनपुर रेल मंडल ने अलार्म चेन पुलिंग की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की है.

सोनपुर. सोनपुर रेल मंडल ने अलार्म चेन पुलिंग की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की है. एक जनवरी से अब तक रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कुल छह मामले दर्ज किये गये हैं. इन मामलों में पाच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे कुल 3500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई रेल यात्रियों की सुरक्षा, समयबद्ध परिचालन तथा रेल संपत्ति की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गयी है. मंडल द्वारा अलार्म चेन पुलिंग की घटनाओं पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की सख्त कार्रवाई से अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग पर अंकुश लगाने में मदद मिली है. रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि बिना कारण अलार्म चेन पुलिंग न केवल रेल परिचालन को बाधित करती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिये भी गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती है. यह यात्रियों के लिए असुविधा और ट्रेनों के विलंब का कारण बनती है. मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से यह अभियान चलाया गया. जिससे रेल सेवाओं की विश्वसनीयता और समय पालन को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान मिला है. सोनपुर रेल मंडल ने आम यात्रियों से अपील की है कि वे केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही अलार्म चेन का प्रयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel