छपरा. अतिक्रमण हटाओ अभियान के 11वें दिन शहर के सबसे अतिक्रमण वाले रोड कचहरी स्टेशन से सलेमपुर रोड में कार्रवाई हुई. करीब 150 दुकानों की होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और अवैध निर्माण ध्वस्त किये गये. इस अभियान के दौरान जब सलेमपुर मोहल्ले में नगर निगम का बुलडोजर घुसा तो दुकानदार अपना-अपना रोड पर खड़े किए गए सामान हटाने लगे. इसी क्रम में कुछ दुकानदार कार्रवाई होने का इंतजार देख रहे थे. यह देख अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. अभी बुलडोजर कुछ कदम आगे बढ़ा ही था कि एक दुकानदार बोल पड़ा “सर ! अभी नया लागल ह तोड़ी मत , हटा लेत बानी… “अभी दुकानदार आगे कुछ बोलना कि बुलडोजर ने अतिक्रमित की गयी जगह को मिनट भर में खाली कर दिया. इसके बाद तो अतिक्रमण करने वालों में डर ऐसा बना की अपने आप फटाफट सब हटाने लगे. शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने के बाद सभी सड़कें 20 वर्ष पहले के रूप में दिख रही हैं, लेकिन शहरवासियों का कहना है कि यह ज्यादा दिन तक नहीं रह पायेगा. एक महीने में फिर सड़क पर कब्जा हो जायेगा. साहिबगंज निवासी जितेंद्र कुमार महतो ने बताया कि देखते जाइए एक सप्ताह में फिर वही स्थिति हो जायेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सुस्त रहते हैं यदि लगातार कार्रवाई करते तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. शिक्षक अनुज कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी की पहल की वजह से इतना कार्य हो पा रहा है, अन्यथा यह सब कुछ नहीं हो पाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

