एकमा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सारण के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार और मास्टर ट्रेनर निर्भय कुमार सिंह की देखरेख में तीन दिवसीय बीएलओ उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण गुरुवार से शनिवार तक स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के समापन सत्र में बीडीओ डॉ अरुण कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जायेगी, क्योंकि वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में असफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ा कार्य संवैधानिक जिम्मेदारी है और इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बूथ संख्या 1 से 60 तक के बीएलओ को विभिन्न निर्वाचन फॉर्मों-फॉर्म 6, 6ए, 6बी और 8 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण सत्र में भारतीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान के एलएमटी द्वारा बीएलओ की भूमिका, जिम्मेदारी और त्रुटिरहित डेटा संकलन पर भी विशेष ध्यान दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है