परसा. थाना कांड संख्या 263/23 से जुड़े हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को परसा थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान परसौना गांव निवासी रामनाथ राय उर्फ भठा राय के पुत्र दशरथ राय के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसे परसौना गांव से गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दशरथ राय कई वर्षों से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था और उस पर हत्या जैसे गंभीर मामले में संलिप्त होने का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. गिरफ्तारी के बाद थाने में कानूनी प्रक्रिया पूरी की गयी और उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में छपरा जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सतत प्रयास कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा. इस गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और हत्याकांड से जुड़े अनुसंधान में भी अहम प्रगति हुई है. थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की सक्रियता लगातार बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

