गड़खा. थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत गांव में घरेलू विवाद को लेकर हुए मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद मृतक की पत्नी दीपमाला देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति रामकुमार राम के साथ घरेलू मामले को लेकर मारपीट की गयी जिसकी इलाज दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद शव को घर लाया गया तो कुछ लोग मुझे घर में बंद कर शव के दाह संस्कार की तैयारी करने लगे. किसी तरह इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया की इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

