10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चलाया गया मतदान जागरूकता अभियान

मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जलालपुर, खलपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान को महाविद्यालय की सचिव अनीता सिंह व निदेशक इ अनिल सिंह, प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया.

छपरा. मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय जलालपुर, खलपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले मतदाता जागरूकता अभियान को महाविद्यालय की सचिव अनीता सिंह व निदेशक इ अनिल सिंह, प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में सचिव सिंह ने प्रशिक्षुओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रोत्साहित किया. निदेशक महोदय ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि सबसे बड़ा दान मतदान है. राष्ट्र के उत्थान में युवाओं का दायित्व अधिक है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रशिक्षणार्थियों को बिहार विधानसभा चुनाव में सोच समझकर मतदान करने तथा सही प्रतिनिधि का चयन करने हेतु प्रेरित किया. साथ ही जाति, धर्म से ऊपर उठकर ईमानदार, कर्मठ एवं योग्य प्रत्याशी का चयन करने, साथ ही आस- पड़ोस, सहपाठी, मित्रगण को भी लोकतंत्र के पर्व में छह नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिये कहा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नितेश पांडे एवं सुनीता कुमारी और महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रशिक्षुओं के साथ महाविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव खलपुरा बाला, छपरा, सारण की मुखिया चित्रलेखा देवी द्वारा घर-घर जाकर मतदान में शत प्रतिशत भाग लेने हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित किया गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ रमेश चन्द्र सिंह, डॉ अम्बरीष दुबे, प्रभात रंजन कुमार, जितेंद्र सिंह, डॉ राजीव राय, राजेंद्र कुमार, रंजन कुमार, डॉ एसके यादव, डॉ आशीष उपाध्याय, चन्दन सिंह,आलोक कुमार, रविंद्र कुमार,आदि उपस्थित रहे. उपप्राचार्य अम्बरीष राय ने प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका एवं दायित्व का बोध कराया एवं निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel