छपरा. मधुबनी में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए सारण जिले से 25 कलाकारों की टीम को रवाना कर दिया गया है. कला व संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा सिंह भारती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जानकारी हो कि इस टीम के लीडर के रूप में जेडी प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्तरीय विद्यालय,परसौना,परसा के संगीत शिक्षक गोविंद वल्लभ एवं रघुवीर सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महदलीचल, सोनपुर की नृत्य शिक्षिका प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय प्रतिभागियों को मधुबनी के लिए रवाना किया गया है. पिछले 26 एवं 27 नवंबर को छपरा के प्रेक्षा गृह में जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें समूह लोकगीत,समूह लोक नृत्य, कहानी लेखन, कविता लेखन, वक्तृता, चित्रकला एवं विज्ञान मेला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागियों एवं दल को राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने रवाना हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

