नगरा. थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी मो. आलमगीर आलम की डेंगू और जॉन्डिस की चपेट में आने से मुंबई में मौत हो गयी. 30 वर्षीय आलमगीर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में ग्रुप-डी पद पर कार्यरत थे और वर्ष 2019 में नियुक्त हुए थे. उनकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों के अनुसार वे कुछ दिन पूर्व बकरा ईद पर गांव आये थे और शादी की तैयारियां चल रही थीं. अगले साल ईद के बाद उनका निकाह तय था. मृतक अपने पीछे मां बीबी फातिमा और चार भाई छोड़ गए हैं. मां बेटे की मौत की खबर सुनकर बार-बार बेसुध हो रही हैं. गांव में लोगों का तांता लगा हुआ है. हर कोई उनकी सादगी, मेहनत और मिलनसार स्वभाव की चर्चा कर रहा है. उनकी मौत से न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है. गांववालों का कहना है कि यह क्षति कभी पूरी नहीं हो सकती. जिस बेटे के घर बसाने की तैयारी थी, अब उसका जनाजा उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

