छपरा. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. थाना प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में थाना क्षेत्र के फोरलेन पर एक कार से 39 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप बिहार में खपाने के लिए लायी जा रही है. सूचना मिलते ही टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए फोरलेन पर घेराबंदी की गयी. तस्करों ने भागने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे वे कामयाब नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

