तरैया. प्रखंड के भटगाई पंचायत के परौना पश्चिम टोला दुर्गा मंदिर के परिसर में गुरुवार को छह दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ हुआ. कलशयात्रा यज्ञस्थल से बैंड-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ निकली जो विभिन्न गांवों के भ्रमण करते हुए तरैया-अमनौर एसएच 104 मुख्य सड़क मंझोपुर हनुमान मंदिर के समीप गंडक नहर से जलभरी की गयी. कलशयात्रा में 1100 महिलाएं, पुरूष व नवजवानों ने जय श्री राम, हर-हर महादेव का नारे लगाते चल रहे थे. शतचंडी महायज्ञ का संचालन संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री नारदजी महाराज के निर्देशन में किया जा रहा है. यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव बलराम सिंह के बताया कि कलशयात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ हो गया है. संध्या समय प्रसिद्ध कथा वाचक मधुकर जी महाराज की मुखरवाणी से स्रोता कथा श्रवण करेंगे. कलशयात्रा में भाजपा नेता शेखर सिंह, पपली सिंह, राहुल सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, अमरनाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह, मुखिया ओम प्रकाश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह समेत अन्य सदस्य व जनप्रतिनिधि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

