गड़खा. छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर सोमवार को फिर एक दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार की जान चली गयी. यह घटना पहारपुर लचका पुल के समीप उस समय हुई जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया. मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव निवासी रामस्वरूप सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह करीब 45 वर्ष का था और खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों के अनुसार मनोज कुमार सिंह सोमवार को बाइक से छपरा शहर के नारायण नगर स्थित अपने निर्माणाधीन मकान को देखने जा रहा था. रास्ते में पहाड़पुर लचका पुल के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. वह सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और थाने में रख लिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक के पिता रामस्वरूप सिंह, माता रामलाखो देवी, पत्नी पुष्पा देवी और पुत्र सोनू कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक पांच भाइयों में एक था और उसका पुत्र सोनू कुमार बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मनोज सिंह बेहद मिलनसार व्यक्ति था और गांव के हर सुख-दुख में आगे रहता था. उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों का कहना है कि छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर पहाड़पुर के पास सड़क हादसे आम हो चुके हैं. ट्रक, ट्रैक्टर और भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से अक्सर बाइक और साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मार्ग पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. पुलिस की गश्ती भी नहीं होती, जिससे वाहन चालकों की मनमानी बढ़ती जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

