छपरा. बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा के तहत भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में एक सभा आयोजित की गयी. सभा में मुख्य अतिथि बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, लालजी मेघांकर, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज राम ने की. सांसद रामजी गौतम ने कहा कि यह यात्रा रोहतास से शुरू होकर छपरा तक पहुंची है और आगे सीवान, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व वैशाली में जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और गरीब वर्गों में जागरूकता लाना है और बहुजन समाज की सरकार बनाना है. गौतम ने आरोप लगाया कि स्वतंत्रता के बाद से सत्ताधारी दलों ने वंचित वर्गों के लिए ठोस काम नहीं किया, जिससे बिहार विकास में पिछड़ गया. उन्होंने कहा कि बसपा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा-रोजगार को समाज की प्रगति का आधार माना जाता है. सभा में बड़ी संख्या में माताओं, बहनों और युवाओं ने भाग लिया. रामजी गौतम ने सभी से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनावों में बसपा को मजबूत करें, ताकि बिहार में सभी वर्गों के उत्थान के लिए सरकार बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

