सारण : पहली पत्नी को छोड़ अपनी चचेरी साली से ब्याह रचाना एक युवक को महंगा पड़ गया और उसे हवालात की सैर करनी पड़ी. बिहार में सारण के दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भुआल निवासी स्व वीरेंद्र ठाकुर का बेटा मोहन कुमार की शादी वर्ष 2009 में कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर निवासी मिलन ठाकुर की बेटी अंजू से हुई थी और उसकी सात माह की एक बेटी भी है.
गोपालगंज : मंडप तैयार, बाइक की मांग पूरी न होने पर नहीं आयी बरात
मोहन जब अपने ससुराल लोहानीपुर जाता था, जहां उसकी अपनी चचेरी साली से आंखें चार हुई और धीरे-धीरे जीजा-साली का प्यार परवान चढ़ने लगा. इसी बीच जीजा मोहन अपनी चचेरी साली पूजा को लेकर गत 12 अप्रैल को लेकर अपने ससुराल लोहानीपुर से फरार हो गया. कृष्णा ठाकुर ने अपनी बेटी पूजा के अपहरण को लेकर कदमकुआं थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद पटना व दिघवारा पुलिस ने शनिवार को संयुक्त छापेमारी कर मीरपुर से प्रेमी युगल को बरामद किया, जिसे पटना पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी.