17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस मनाने के लिए एसडीओ से मिला शिष्टमंडल

सोनपुर : सोनपुर अनुमंडल के 27 वां स्थापना दिवस सरकारी स्तर पर मनाये जाने को लेकर सोमवार को स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों का एक शिष्टमंडल ने एसडीओ सुधीर कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उनसे अनुरोध किया गया कि आगामी एक अप्रैल को इस अनुमंडल को स्थापित हुए 26 वर्ष पूरा कर 27 वे वर्ष में […]

सोनपुर : सोनपुर अनुमंडल के 27 वां स्थापना दिवस सरकारी स्तर पर मनाये जाने को लेकर सोमवार को स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों का एक शिष्टमंडल ने एसडीओ सुधीर कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उनसे अनुरोध किया गया कि आगामी एक अप्रैल को इस अनुमंडल को स्थापित हुए 26 वर्ष पूरा कर 27 वे वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर धूमधाम के साथ समारोह का आयोजन किया जाना चाहिये. शिष्टमंडल ने इससे संबंधित एक ज्ञापन भी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया.

इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि दो दिनों के भीतर इस विषय पर विचार विमर्श किये जाने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. शिष्टमंडल में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामविनोद सिंह, राजद के जिला महासचिव महेश प्रसाद यादव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेशू सिंह,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष संत लाल महतो, भाजपा सदर मंडल पूर्वी के अध्यक्ष शिवबचन सिंह, मनोज कुमार यादव, कृष्ण प्रसाद ,जितेंद्र प्रसाद तथा भगवान दास शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें