28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत के जश्न में डूबे समर्थक रंग-गुलाल लगा छोड़े पटाखे

छपरा : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव की जीत पर बधाई देने का सिलसिला अनवरत जारी है. गुरुवार की देर रात जैसे ही डॉ वीरेंद्र के निर्वाचित होने की घोषणा हुई समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया. शहर में आतिशबाजी व होली का दौर भी शुरू हो गया. […]

छपरा : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव की जीत पर बधाई देने का सिलसिला अनवरत जारी है. गुरुवार की देर रात जैसे ही डॉ वीरेंद्र के निर्वाचित होने की घोषणा हुई समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया. शहर में आतिशबाजी व होली का दौर भी शुरू हो गया. वहीं प्रखंडों से भी बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.
वहीं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की मतगणना की समाप्ति के बाद आये परिणाम पर पूर्व मंत्री सह हिंदुस्तान अवाम मोरचा के नेता डाॅ महाचंद्र सिंह ने कहा है कि मैं इस जनादेश का सम्मान एवं समर्थन करता हूं. उन्होंने अपने समर्थकों तथा बुद्धिजीवियों के प्रति अाभार व्यक्त किया और उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. डाॅ सिंह ने कहा कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन मंडल ने मुझे 36 वर्षों के कार्यकाल से मुक्त किया है. इसे मैं सहर्ष स्वीकार करता हूं. डाॅ सिंह ने अपने समर्थकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भविष्य में भी मैं बिना किसी पद के अपने समर्थकों के सहयोग एवं सेवा के लिए सक्षम हूं. इस आशय की जानकारी हिन्दुस्तान अवाम मोरचा के प्रवक्ता राजीव रंजन राजू ने दी है.
दिघवारा संवाददाता के अनुसार सोनपुर विधायक प्रो रामानुज प्रसाद ने डॉ यादव को जीत की बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने एक कर्मठ व विश्वासी प्रत्याशी के वायदों पर भरोसा कर उनके सिर पर जीत का सेहरा बांधा है और डॉ यादव वोटरों के विश्वास पर सदैव खड़े उतरेंगे.
जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व जदयू नेता ब्रजकिशोर सिंह ने जीत पर बधाई देते हुए कहा कि जनता ने श्री यादव के व्यक्तित्व पर भरोसा कर उन्हें विधान परिषद में जाने का टिकट उपलब्ध कराया है और आनेवाले वक्त में डॉ यादव अपने आश्वासनों को अमलीजामा का रूप देते दिखेंगे. माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश, प्रो उमेश सिंह, कामेश्वर राय,बिंदेश्वरी पासवान,प्रखंड राजद उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद संतोष राय,महेश स्वर्णकार,अशोक सुमन,आफ़ताब आलम,सुरेश पासवान,प्रो.त्रिभुवन राय,मुनीर कुरैसी, हिमांशु शेखर, डॉ एम राय, बसंती देवी,महाराज शरण,श्याम बिहारी सिंह,संजय राय, मंसूर आलम,शब्बीर हुसैन आदि ने बधाई दिया है. गड़खा संवाददाता के अनुसार डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव के जीत पर गड़खा में जदयु के कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए जमकर पटाखे छोड़े. वही जदयू के प्रदेश नेता वैधनाथ सिंह विकल, खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इम्तियाज परवेज ने सारण स्नातक चुनाव क्षेत्र के सभी मतदाता को आभार प्रकट किया. बधाई देने वालों में बच्चू प्रसाद बीरु, ओमप्रकाश शर्मा, गणेश सिंह, अजय सिंह, मृत्युंजय हिमांशु, सुहाग सिंह, मो. काजुदिन शामिल है.
इसुआपुर संवाददाता के अनुसार डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव की जीत की खबर सुन कर जदयू के इसुआपुर कार्यालय पर मिठाईयां बांट कर खुशी का इजहार किया गया. जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष छबीनाथ सिंह,पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह,अख्तर हुसैन चांद, अनवर हुसैन, अमीर साह, रणवीर सिंह, सुरेन्द्र चौरसिया, श्याम प्रसाद, सतीश कुमार श्रीवास्तव, बैरिस्टर राय, रामअयोध्या राय, कबूतरी नट, योगी मांझी ने जीत की बधाई दी है. मढ़ौरा संवाददाता के अनुसार महागंठबंधन प्रत्याशी की जीत पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम कर जश्न मनाया. प्रखंड ज़दयु अध्यक्ष गामा सिंह और प्रो योगेन्द्र सिंह ने इसे सांप्रदायिक शक्तियों की हार और धर्मनिरपेक्षता की जीत बताया.
बनियापुर संवाददाता के अनुसार महागंठबंधन प्रत्याशी की जीत पर महागंठबंधन कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कौशल किशोर तिवारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह पटेल, राजद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सोहन राय, ओमप्रकाश राय, छोटे ओझा, मनन त्रिपाठी, कन्हैया यादव, निरंजन सिंह आदि ने बधाई दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें