खुलासा . साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को ट्रैक पर रखा गया
Advertisement
ट्रेन से नहीं कटा, हत्या हुई थी
खुलासा . साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को ट्रैक पर रखा गया मांझी : साइकिल व्यवसायी तथा मांझी थाना क्षेत्र के गुरदा खुर्द गांव निवासी शिवजी महतो की मौत ट्रेन से कट कर नहीं हुई थी, बल्कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया था. यह बातें रेल पुलिस अधीक्षक बीएन झा […]
मांझी : साइकिल व्यवसायी तथा मांझी थाना क्षेत्र के गुरदा खुर्द गांव निवासी शिवजी महतो की मौत ट्रेन से कट कर नहीं हुई थी, बल्कि हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया था. यह बातें रेल पुलिस अधीक्षक बीएन झा के शनिवार को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि साइकिल व्यवसायी मौत ट्रेन से कट कर नहीं हुई थी उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को रेल पटरी पर रखा गया था. झा ने पहले घटना का निरीक्षण किया. उन्होंने मांझी रेलवे स्टेशन पर लगभग तीन घंटो तक जांच की.
इस दौरान लोगो से घटना के संबंध में जानकारी ली. घटना स्थल पर जांच करने के बाद वे मृतक के घर जाकर उनकी विधवा चंद्रावती देवी से भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मोबाइल लोकेशन तथा मृतक के जेब से मिले कागजातों की जांच की जा रही है. जेब से मिले धमकी भरे पत्र की जांच एफएसएल से करायी जायेगी. जेब से मिले रेलवे टिकट के अलावा मृतक के मोबाइल की जांच भी करायी जायेगी. उन्होंने आरोपितों के घर जाकर भी जांच तथा पूछताछ की. घटना के संबंध में उन्होंने लगभग आधा दर्जन लोगो से पूछताछ की. जिसमें मृतक के पुत्र,भाई,भतीजा आदि शामिल थे. उन्होंने आरोपियों के घर पर भी जाकर जांच पड़ताल की. मालूम हो कि 28 जनवरी की सुबह मांझी रेलवे प्लेटफॉर्म से जीआरपी ने दो टुकड़ों में विभक्त साइकिल व्यवसायी शिव जी महतो का शव बरामद किया था.जांच में रेल डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार,रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी के अलावा मांझी थाना की पुलिस भी शामिल थी. जांच करने पहुंचे रेल एसपी से साइकिल व्यवसायी की विधवा चंद्राउती देवी रो पड़ी तथा आरोपितों से परिजनों के जानमाल की खतरे की आशंका जतायी . जिस पर एसपी श्री झा ने परिजनों को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया तथा हत्या काण्ड के सही आरोपियों को पकड़ने का भी भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement