छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन ट्रेन से कटने से घायल महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. रेलवे ट्रैक पार करते समय चंद्रावती देवी नामक महिला अपने दो बच्चों के साथ डाउन पवन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गयी. इस घटना में रविवार की शाम महिला की नौ वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी की मौत हो गयी. सुमन मूकबधिर थी.
महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे रेल थानाध्यक्ष लेखा राय ने सदर अस्पताल में भरती कराया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. वह इसुआपुर थाना क्षेत्र के आटा गांव के चंदेश्वर साह की पत्नी थी. मृतका के चचेरे ससूर के बयान पर रेल थाने में मामला दर्ज किया गया है. रेल पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.