35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को किया गया जागरूक ग्रामीणों ने निकाली जागरूकता रैली

छपरा : आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस पर आयोजित होने वाले मानव शृंखला की सफलता के लिए प्रखंडों में रविवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. मांझी संवादादता के अनुसार के प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर नरपलिया, कबीरपार, मदनसाठ, हर्षपूरा, दाउदपुर बाजार, इनायतपुर, कोहड़ा बाजार होते हुए दाउदपुर थाना पहुंची. रैली के दौरान बीडीओ […]

छपरा : आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध दिवस पर आयोजित होने वाले मानव शृंखला की सफलता के लिए प्रखंडों में रविवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. मांझी संवादादता के अनुसार के प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर नरपलिया, कबीरपार, मदनसाठ, हर्षपूरा, दाउदपुर बाजार, इनायतपुर, कोहड़ा बाजार होते हुए दाउदपुर थाना पहुंची. रैली के दौरान बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सिद्धनाथ सिंह, मांझी के थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, दाउदपुर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार खुद बाइक चला रहे थे.

दरियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से मोटर साइकिल रैली 22 पंचायत के दर्जनों गांव होते हुए मानव शृंखला सफल बनाने को लेकर बीडीओ रमेश कुमार सिंह तथा सीओ राज कुमार के संयुक्त तत्वावधान निकली गयी. रैली में पीओ हंसनाथ साह, एजीएम क्रांति सिंह, जिला पार्षद हरीबदन सिंह और अन्य प्रखंड कर्मी ने भाग लिया.
गड़खा संवाददाता के अनुसार फेयर प्राइंस डिलर एसोसिएशन संघ की ओर से मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर बीबीपुर मठिया पर संघ के अध्यक्ष सोहन राय की अध्यक्षता मे बैठक की गयी.
नगरा संवाददाता के अनुसार गामा राम की अध्यक्षता में मानव शृंखला बनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में विजय कुमार प्रमंडलीय संयोजक, शशि भूषण सिंह समाजसेवी, रामजन्म प्रसाद, राधे कृष्ण सिंह, दयानंद सिंह, अरुण कुमार ब्याहुत, डॉ.कमल प्रसाद यादव, दीनानाथ महतो, धर्मदेव साह आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
तरैया संवाददाता के अनुसार सीडीपीओ कार्यालय के सभा कक्ष में रविवार को सेविकाओं की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें 21 जनवरी को मद्य निषेध के मद्देनजर आहुत मानव शृंखला में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने व उक्त कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रेरित किया गया. बैठक में सीडीपीओ कुमारी रेखा समेत सैकड़ों सेविका व सहायिका उपस्थित थे.
पानापुर संवाददाता के अनुसार मानव श्रृंखला की तैयारी के मद्देनजर रविवार को एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली गयी. रैली प्रखंड के मोरिया ,भोरहा, कोंध, क्वार्टर बाजार, बसहिया, सतजोड़ा, बेलौर सहित अन्य गांवों में रैली के द्वारा लोगो को जागरूक किया. इस मौके पर बीडीओ शशिभूषण साहू, उमाशंकर गिरि, बबलू सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
जलालपुर संवाददाता के अनुसार बीडीओ राजेश भूषण व अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय, व माधोपुर मुखिया राजेश मिश्र ने संयुक्त रूप से जलालपुर, रुदलपुर मिश्रवलिया आदि गांवो का दौड़ा कर मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की. मौके पर विवेकानंद तिवारी, बीडीसी राजन तिवारी, अमरेंद्र मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, देवेंद्र मिश्र, मनोज मिश्र, मणींद्र मिश्र सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
एकमा संवाददाता के अनुसार 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत राज्य व्यापी शराब बंदी के आह्वान पर एकमा बीडीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक कार्यालय पर रविवार को बैठक की गयी. जिसमे सभी सेक्टर पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें