छपरा (सदर) : भारत संचार विभाग के निदेशक संगीता चुग ने दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में सारण-सीवान गोपालगंज की 12 व्यक्तियों को मनोनीत किया है. जिनका कार्यकाल एक साल का होगा. बीएसएनएल के महाप्रबंधक विद्यानंद के अनुसार जिन 12 व्यक्तियों को मनोनीत किया गया है. उनमें सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम, सीवान के महपूर गांव के अनवरूत तौहिद, फतेहपुर दुर्गा मंदिर सीवान के प्रमोद तिवारी, जसौली के अशोक कुमार, गोपालपुर के विवेक कुमार सिंह, हरनाथपुर के डॉ मुकुल कुमार सिंह, रघुनाथ गिरि के मठिया मांझी के केशवानंद गिरि,
दंदासपुर के अजय कुमार राय, मशरक जदू मोड़ के त्रिभुवन तिवारी, सीवान के महौरी निवासी उमाशंकर सिंह, पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर के रामज्ञास चौरसिया शामिल है. जीएम विद्यानंद के अनुसार इन सभी सदस्यों को 14 .11.2018 तक के लिए मनोनीत किया गया है. जो हर छह माह पर होने वाली दूर संचार सलाहकार समिति में पूरे प्रमंडल दूरभाष से संबंधित होने वाली विभिन्न परेशानियों की ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट करायेंगे.