23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसी के 12 सदस्य हुए मनोनीत

छपरा (सदर) : भारत संचार विभाग के निदेशक संगीता चुग ने दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में सारण-सीवान गोपालगंज की 12 व्यक्तियों को मनोनीत किया है. जिनका कार्यकाल एक साल का होगा. बीएसएनएल के महाप्रबंधक विद्यानंद के अनुसार जिन 12 व्यक्तियों को मनोनीत किया गया है. उनमें सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, […]

छपरा (सदर) : भारत संचार विभाग के निदेशक संगीता चुग ने दूर संचार सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में सारण-सीवान गोपालगंज की 12 व्यक्तियों को मनोनीत किया है. जिनका कार्यकाल एक साल का होगा. बीएसएनएल के महाप्रबंधक विद्यानंद के अनुसार जिन 12 व्यक्तियों को मनोनीत किया गया है. उनमें सीवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज के सांसद जनक राम, सीवान के महपूर गांव के अनवरूत तौहिद, फतेहपुर दुर्गा मंदिर सीवान के प्रमोद तिवारी, जसौली के अशोक कुमार, गोपालपुर के विवेक कुमार सिंह, हरनाथपुर के डॉ मुकुल कुमार सिंह, रघुनाथ गिरि के मठिया मांझी के केशवानंद गिरि,

दंदासपुर के अजय कुमार राय, मशरक जदू मोड़ के त्रिभुवन तिवारी, सीवान के महौरी निवासी उमाशंकर सिंह, पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर के रामज्ञास चौरसिया शामिल है. जीएम विद्यानंद के अनुसार इन सभी सदस्यों को 14 .11.2018 तक के लिए मनोनीत किया गया है. जो हर छह माह पर होने वाली दूर संचार सलाहकार समिति में पूरे प्रमंडल दूरभाष से संबंधित होने वाली विभिन्न परेशानियों की ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट करायेंगे.

वहीं इन सभी मनोनीत सदस्यों को विभाग के द्वारा निशुल्क दूरभाष की सुविधा दी जायेगी. जिसके तहत अधिकतम सात सौ रुपये दूरभाष खर्च विभाग वहन करेगी. इसके लिए संबंधित सदस्य अपने स्तर से विभाग के एसडीइ (वाणिज्य) एके गिरि के माध्यम से यह सुविधा ले सकते है.
सीवान-गांपालगंज सांसद समेत सभी सदस्य प्रमंडल में दूरभाष से संबंधित समस्याओं को विभागीय बैठक में ध्यान आकृष्ट करायेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें