Advertisement
शीतलपुर-सीवान एसएच 73 पर डंपर पलटा, दो घायल
परसा : शीतलपुर-सीवान एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के सगुनी गांव में सड़क किनारे स्थित दुकान और घर के समीप एक अनियंत्रित गिट्टी लोड डंपर पलट गयी. जिससे डंपर में लोड गिट्टी से घर में सो रही दो महिला घायल हो गयी तथा गुमटी घर तथा झोंपड़ी और दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. घायल महिला सगुनी […]
परसा : शीतलपुर-सीवान एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के सगुनी गांव में सड़क किनारे स्थित दुकान और घर के समीप एक अनियंत्रित गिट्टी लोड डंपर पलट गयी. जिससे डंपर में लोड गिट्टी से घर में सो रही दो महिला घायल हो गयी तथा गुमटी घर तथा झोंपड़ी और दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. घायल महिला सगुनी गांव निवासी सकलदीप महतो की पत्नी कौशल्या देवी और पुत्री आशा कुमारी बतायी जाती है.
घायल आशा कुमारी को उपचार के लिए परसा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घर में सो रहे सकलदीप महतो और अन्य परिवार बाल बाल बचे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड से गिट्टी लोड कर डंपर सोनहो की तरफ जा रहा था. तभी अनियंत्रित होने के कारण सड़क किनारे रख तीन खोप को ध्वस्त करते हुए दुकान और घर के समीप पलट गयी. घटना को लेकर पुलिस अग्रसर कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement