जलापूर्ति योजना का स्थल निरीक्षण करती विश्व बैंक की केंद्रीय विशेषज्ञ टीम.
Advertisement
केंद्रीय टीम ने योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण
जलापूर्ति योजना का स्थल निरीक्षण करती विश्व बैंक की केंद्रीय विशेषज्ञ टीम. छपरा (सदर) : विश्व बैंक की केंद्रीय विशेषज्ञ टीम ने बुधवार को निर्मल निर परियोजना के तहत जिले में चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. टीम के विशेषज्ञ पीके कुरियन के नेतृत्व में टीम ने इसुआपुर प्रखंड के रामपुर डोइला, अमनौर प्रखंड […]
छपरा (सदर) : विश्व बैंक की केंद्रीय विशेषज्ञ टीम ने बुधवार को निर्मल निर परियोजना के तहत जिले में चल रही योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. टीम के विशेषज्ञ पीके कुरियन के नेतृत्व में टीम ने इसुआपुर प्रखंड के रामपुर डोइला, अमनौर प्रखंड के अपहर तथा सदर प्रखंड के फकुली पंचायत में निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं का निरीक्षण किया. जिसके तहत जन भागीदारी से जिले की 21 पंचायतों के हर घर में एक फीसदी अंशदान पर लोगों को स्वच्छ जलापूर्ति नल के माध्यम से कराना है.
विशेषज्ञ टीम के श्री कुरियर ने इस अवसर पर आस-पास के ग्रामीणों से योजना के कार्यान्वयन एवं गुणवत्ता का लेकर पूछताछ की. साथ ही जनभागीदारी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 450 रूपये अंशदान पर सामान्य जाति के लोग तथा 225 रुपये की लागत पर अनुसूचित जाति के लोगों के घर स्वच्छ जल पाइप लाइन से पहुंचेगा. टीम के साथ जिला परियोजना प्रबंधक सह पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, राज्य स्तर के प्रतिनिधि नीरज कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement