Advertisement
अधजली किशोरी के शव की हुई शिनाख्त,प्राथमिकी दर्ज
पिता समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी परसा : थाना क्षेत्र के रसूलपुर दियरा से गत दिनों बरामद अधजले किशोरी के शव की पहचान करते हुए थानाध्यक्ष राज रूप राय ने मामले में संलिप्त किशोरी के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के भिखारी छपरा गांव निवासी निशु नारायण सिंह […]
पिता समेत तीन लोगों पर प्राथमिकी
परसा : थाना क्षेत्र के रसूलपुर दियरा से गत दिनों बरामद अधजले किशोरी के शव की पहचान करते हुए थानाध्यक्ष राज रूप राय ने मामले में संलिप्त किशोरी के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के भिखारी छपरा गांव निवासी निशु नारायण सिंह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह बताया गया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि सुखारी सिंह की पुत्री कई बार घर से फरार हो चुकी थी. जिस पर किशोरी के पिता ने पुत्री को भागने पर डाट फटकार लगाया.
जिससे किशोरी क्रोधित होकर घर में रखे केरोसिन तेल छिड़क कर शरीर पर आग लगा ली. पुलिस के डर से शव को छुपाने के लिए किशोरी के पिता सुखारी सिंह चचेरा भाई दिलीप कुमार सिंह ने रसूलपुर दियर में शव को फेके जाने की बातें स्वीकार किया. वहीं शव के पास से बरामद कपड़ा भी किशोरी की होने की बातें युवक ने स्वीकार किया. घटना को लेकर स्थानीय चौकीदार के ब्यान पर शव छुपाने की आरोप लगाते हुए पिता सुखारी सिंह, चचेरा भाई दिलीप सिंह तथा धर्मेन्द्र कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राज रूप राय ने बताया कि गत 25 दिसंबर को बरामद किशोरी की शव मामले में तीन पर प्रथमिकी दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अन्य कई बिन्दुओ पर जांच कर रही है. मामले में कई लोगों की संलिप्ता होने की आशंका जतायी. मालूम हो कि गत 25 दिसंबर की शाम स्थानीय पुलिस द्वारा रसूलपुर दियरा से एक अज्ञात अधजला किशोरी के शव को बरामद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement