Advertisement
ट्रक के धक्के से महिला की मौत, जाम की सड़क
छपरा. एनएच 85 पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया महारानी स्थान के पास ट्रक के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत शुक्रवार की शाम हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक छपरा-सीवान पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. बाद में थानाध्यक्ष संतोष कुमार के पहुंचने के बाद […]
छपरा. एनएच 85 पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया महारानी स्थान के पास ट्रक के धक्के से एक वृद्ध महिला की मौत शुक्रवार की शाम हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक छपरा-सीवान पथ को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. बाद में थानाध्यक्ष संतोष कुमार के पहुंचने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया गया. अंचल पदाधिकारी ने मृत महिला के आश्रितों को मुआजा देने का आश्वासन दिया.
कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत तत्काल दाह संस्कार हेतु राशि उपलबध करा दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला की स्व. श्री बैठा की पत्नी 85 वर्षीय जिलेबा देवी है. जिसे सड़क पार करते समय ट्रक से धक्का लगने के कारण मौत हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement